सोलन घर के आंगन में पलटी थार जीप, सीसीटीवी फुटेज में हुई पूरी घटना रिकॉर्ड………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन:देहूंघाट के समीप बुधवार शाम करीब पांच बजे एक थार जीप अनियंत्रित होकर घर के आंगन में पलट गई। घटना पूरी सीसीटीवी में कैद हुई है। यह जीप सोलन से देहूंघाट की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि इसमें अचानक एबीएस ब्रेक जाम हो गई और यह पलट गई। हालांकि इसमें चालक सुरक्षित है, मगर जीप का काफी नुकसान हुआ है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा मंगवाई और जीप को निकलवाया। घर की मालिक प्रिया ने बताया कि आज देर शाम उनके घर के आंगन में एक थार जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्होंने कहा कि घर के आंगन में बच्चे व उनका आना-जाना लगा रहता है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई इस जीप की चपेट में कोई नहीं आया नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में कारोबारी के बेटे ने कनपटी पर खुद को मारी गोली,मौत............

Spaka Newsजिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में गोलीकांड की वारदात पेश आई है। यहां पूर्व पार्षद व कपड़ा कारोबारी के बेटे ने खुद को गोली मार ली, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय साहिब सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह वार्ड नंबर-8 पांवटा साहिब […]

You May Like

Open

Close