हिमाचल में कारोबारी के बेटे ने कनपटी पर खुद को मारी गोली,मौत…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में गोलीकांड की वारदात पेश आई है। यहां पूर्व पार्षद व कपड़ा कारोबारी के बेटे ने खुद को गोली मार ली, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय साहिब सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह वार्ड नंबर-8 पांवटा साहिब के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार साहिब सिंह ने घर में रखी रिवॉल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घर के लोग मौके पर पहुंचे, तो देखा कि साहिब ने खुद को गोली मारी हुई थी और वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में नीचे पड़ा हुआ था। जिसके चलते परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा ले आये, यहाँ से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।

देहरादून ले जाते हुए घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बेटे की मौत से परिजन सहमे हुए हैं। युवक ने किन कारणों से खुद को गोली मारी, इस बात का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जाँच कर रही है। डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि बीते कल भी पांवटा में गोलीकांड हुआ था जिसमें कुछ नकाबपोशो ने एक व्यक्ति पर गोलियां दाग दी। गनीमत यह रही कि व्यक्ति को कोई गोली नहीं लगी, वह बाल-बाल बच गया।


Spaka News
Next Post

<strong>एसजेवीएन का1500 मेगावाट एनजेएचपीएस 'बेस्ट परफॉर्मिंग हाइड्रो सेक्टर प्रोजेक्ट' घोषित</strong>

Spaka Newsश्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने अवगत कराया कि कंपनी के 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन ने ‘बेस्ट परफॉर्मिंग हाइड्रो सेक्टर प्रोजेक्ट’ का अवार्ड हासिल किया। यह अवार्डसततशील ऊर्जा, विद्युत एवंनवीकरणीय ऊर्जा में उत्कृष्टता के लिए ‘प्रकाशमय’ 15वें एनर्शियाअवार्ड्स 2022 – इंडिया एंड साऊथ […]

You May Like