विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन के दस स्टॉपेज बंद होने से लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन के कालका से शिमला के बीच 18 में से 10 स्टॉपेज खत्म कर दिए गए हैं। इससे लोगों का रेलवे पर गुस्सा भी फूट रहा है। तो वहीँ, रेलवे की तरफ से बताया जा रहा है कि कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग घटाने के चलते यह स्टॉपेज बंद किए गए हैं।
यह स्टॉपेज हुए बंद
रेलवे की तरफ से कनोह, कैथलीघाट, शोघी, तारादेवी, कैथलीघाट, कुमारहट्टी, सनवारा, कोटि, गुम्मन और टकसाल स्टॉपेज बंद कर दिए गए है।
ऐसे में इन स्टॉपेज पर ट्रेन के ना रुकने के कारण लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जो लोग पहले ट्रेन के माध्यम से सफर करते थे उन्हें अब बसों में धक्के खाने पड़ रहे हैं।
वाणिज्य प्रबंधक अधिकारी अंबाला मंडल नवीन कुमार का कहना है कि ट्रेन की टाइमिंग घटाने और आगे की ट्रेन की कनेक्टिविटी के लिए कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक के कुछ स्टॉपेज खत्म किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या भी कम होती है ऐसे में अगर डिमांड बढ़ती है तो ट्रेनों को रोका जाएगा।