एम्स बिलासपुर में 55 पदों की भर्ती,जानें आवेदन की अंतिम तिथि………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

एम्स बिलासपुर में 55 विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर (डेंटिस्ट्री) के दो और और जूनियर रेजिडेंट के 52 और जूनियर रेजिडेंट (डेंटिस्ट्री) का एक पद भरा जाएगा। एम्स प्रबंधन की ओर से इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जूनियर रेजिडेंट 52 पदों में अनारक्षित-12, ईडब्ल्यू-10, अनुसूचित जाति-5, अनुसूचित जनजाति-3 और ओबीसी कोटे से 22 पद भरे जाएंगे। जूनियर रेजिडेंट (डेंटिस्ट्री) का एक पद ओबीसी कोटे से भरा जाएगा। इन पदों में छह पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर रखी गई है। उम्मीदवार का स्टेट या सेंट्रल मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के लिए आवेदन शुल्क 590 रुपये जीएसटी के साथ और अन्य के लिए 1180 रुपये जीएसटी के साथ तय किया गया है। 28 नवंबर को एम्स बिलासपुर में सुबह 8:30 बजे से इन पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। कोई भी साक्षात्कार ऑनलाइन माध्यम से नहीं होगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर (डेंटिस्ट्री) के दो पदों में एक पद ईडब्ल्यूएस और एक पद ओबीसी कोटे से भरा जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। उम्मीदवार डेंटल मेडिकल काउंसिल से पंजीकृत होना चाहिए। 7 दिसंबर तक उम्मीदवार आवेदन कर सकता है और 10 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी एम्स बिलासपुर में जमा करवानी होगी। इसके लिए भी एम्स में ही साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। एम्स बिलासपुर की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए जानकारी साझा की गई है। साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार एम्स की आधारिक वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Spaka News
Next Post

कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन के दस स्टॉपेज किए बंद, देखे कारण...........

Spaka Newsविश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन के दस स्टॉपेज बंद होने से लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन के कालका से शिमला के बीच 18 में से 10 स्टॉपेज खत्म कर दिए गए हैं। इससे लोगों का रेलवे पर गुस्सा […]

You May Like

Open

Close