हिमाचल: शिक्षा के मंदिर को अध्यापकों ने बना डाला मयखाना,लोगों ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर किया वायरल………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में शिक्षा के मंदिर को दो अध्यापकों ने मयखाना बना दिया। मामला उपमंडल गगरेट के दियोली गांव से सामने आया है। विधायक के गांव में दो अध्यापकों का स्कूल परिसर में शराब के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह दोनों अध्यापक इसी स्कूल में तैनात हैं। इनमें से एक मुख्याध्यापक जबकि दूसरा ड्राइंग अध्यापक बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दियोली बाड़ी में तैनात यह अध्यापक करीब एक माह से स्थानीय लोगों की नजर में थे और अक्सर स्कूल बंद होने के बाद भी स्कूल खुला रहने पर इन दोनों पर ग्रामीणों को शक था। आज जब स्थानीय व्यक्ति ने एक शिक्षक को एक दुकान से सोडे की बोतल खरीदते हुए देखा तो उसे अध्यापक पर शक हुआ और उसने अध्यापक का पीछा किया। यह अध्यापक सोडे की बोतल लेकर सीधा स्कूल में गया। उस समय करीब 4 बजकर 34 मिनट का समय था।

उसी समय स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और वह सीधे मुख्याध्यापक के कमरे में पहुंच गए। जब यह लोग कमरे में पहुंचे तो वहां टेबल पर शराब रखी हुई थी और दोनों अध्यापक बुरी तरह शराब के नशे में धुत थे। स्थानीय लोगों ने इनका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। इसके साथ ही इसकी सूचना ज़िलाधीश ऊना को भी दी गई। वहीं एसएमसी प्रधान भी मौके पर पहुंची और उसने भी शिक्षा विभाग से इन दोनों अध्यापकों को हटाने की मांग की है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 8 अक्टूबर 2022 Aaj Ka Rashifal 8 October 2022 :  इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनिदेव, इनकी कृपा से खुल जाएंगी किस्मत

Spaka News आज आश्विन शुक्ल पक्ष की चतुर्दर्शी तिथि और शनिवार का दिन है। चतुर्दर्शी तिथि आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 3 बजकर 41 मिनट तक रहेगी। आज रात 8 बजकर 54 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा। साथ ही आज शाम 5 बजकर 8 मिनट तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र […]

You May Like