हिमाचल: नाकाबंदी के दौरान कार से चरस की बड़ी खेप बरामद, गिरफ्तार…. 

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी : नशे के विरुद्ध छेड़े अभियान में जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ताजा मामले में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चक्कर स्थित हुनमान मंदिर के पास एक चरस तस्कर हरि सिंह पुत्र (40) झापटू राम गांव पाटन तहसील पधर जिला मंडी से 4 किलो 145 ग्राम चरस बरामद की है। अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में इसकी कीमत लाखों में बताई गई है।

जानकारी के अनुसार थाना बल्ह के तहत एसआई रजत राणा अपने पुलिस कर्मियों के साथ चक्कर के पास नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक कार (एचपी 76-4217) की तलाशी लेने पर उसमें से उक्त मात्रा में चरस की खेप बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अगिनिहोत्री ने की है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: शिक्षा के मंदिर को अध्यापकों ने बना डाला मयखाना,लोगों ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर किया वायरल.........

Spaka Newsऊना। हिमाचल के ऊना जिला में शिक्षा के मंदिर को दो अध्यापकों ने मयखाना बना दिया। मामला उपमंडल गगरेट के दियोली गांव से सामने आया है। विधायक के गांव में दो अध्यापकों का स्कूल परिसर में शराब के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह दोनों अध्यापक […]

You May Like