हिमाचल के मंडी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पर सुंदरनगर उपमंडल के खरोटा स्थित प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका ने मिड-डे मील वर्कर और उसके पति पर मारपीट का आरोप लगाया है।
सुंदरनगर उपमंडल के खरोटा स्थित प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका से मिड-डे मील वर्कर व उसके पति द्वारा जातिगत प्रताड़ित और मारपीट करने का मामला सामने आया है। सुंदरनगर शिक्षा खंड-1 के तहत खरोटा स्कूल की जेबीटी ने डैहर पुलिस चौकी में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि स्कूल में मिड-डे मील वर्कर और उसके पति ने उसके साथ जातिगत दुर्भावना से मारपीट की है। आरोप हैं कि वर्कर उसके साथ लंबे समय से जातिगत दुर्व्यवहार कर रही है और मंगलवार को भी वर्कर ने उसके मुंह पर थूक दिया और पति के साथ उससे मारपीट की। शिक्षिका ने बताया कि इस मामले की उसने स्कूल की मुख्याध्यापक से भी कई बार शिकायत की है लेकिन हर बार मामले को रफा-दफा किया जाता रहा है।
उधर, सुंदरनगर डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट अभी उनके पास नहीं पहुंची है। मामले में जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अनुसूचित जाति/जनजाति सरकारी कर्मचारी कल्याण संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष दर्शन लाल ने इस संबंध में नियमानुसार उचित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि ऐसी घिनौनी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।