हिमाचल : दामाद बना हैवान, ससुर को ढांग से नीचे गिराकर उत्तारा मौत के घाट ……………………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चम्बा जिले के सलूणी उपमंडल की भांदल पंचायत में जम्मू के एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। व्यक्ति को उसके दामाद ने ढांक से धक्का देकर सियूल नदी में गिरा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पत्नी सुनीता देवी ने अपने पति पर उसके पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। सुनीता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति हिन्द कुमार पुत्र भानो निवासी गांव भेंट, पंचायत भांदल, जिला चम्बा आए दिन उसके साथ लड़ाई-झगड़ा करता रहता था। इस कारण उनके संबंध अच्छे नहीं थे। वह शारीरिक व मानसिक तौर पर परेशान रहती थी। 

इस बार जब पति हिन्द कुमार ने लड़ाई की तो उसने अपने माता-पिता को फोन पर आपबीती बताई। इसके चलते 27 मार्च को रात करीब 8 बजे उसके पिता, भाई व चाचा मायके ले जाने उसके घर भेंट आए। इसी दौरान वह भाई व चाचा के साथ मायके जम्मू-कश्मीर को निकल गई। सुनीता के अनुसार मेरे मायके जाने के बाद पीछे से मेरे पति ने मेरे पिता लक्ष्मण सिंह उर्फ टिंडू निवासी तहसील बणी जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर के साथ गाली-गलौच की। यही नहीं, मारपीट करने के बाद रास्ते में गहरी ढांक में धक्का दे दिया, जिससे उसके पिता की मौत हो गई। 

एसडीपीओ सलूणी मयंक चौधरी ने बताया कि सोमवार को व्यक्ति का शव सियुल नदी किनारे मिला था। पुलिस ने मृतक की बेटी के बयान के आधार पर उसके पति हिंद कुमार के खिलाफ पुलिस थाना किहार में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा में शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 30 मार्च 2022 Aaj Ka Rashifal 30 March 2022: जीवनसाथी की सलाह से कार्य करें ये जातक, इनका तनाव दूर होगा

Spaka Newsआपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। किन चुनौतियों / परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। या किसी तरह का कोई अवसर आपको मिल सकता है। आप दैनिक राशिफल को पढ़ दोनों ही परिस्तिथियों के लिए पहले से ही तैयार हो सकते है। यह राशिफल नाम राशि के […]

You May Like