हिमाचल की चोटियों पर बर्फबारी शुरू,निचले इलाकों में बढ़ी ठिठुरन,जानिए कैसा रहेगा मौसम………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल की चोटियों में बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। किन्नौर, लाहौल स्पीति व कुल्लू जिला की ऊंची चोटियों में बर्फबारी जारी है।  लाहौल में 12 नवम्बर को होने जा रहे विधानसभा चुनावों में मौसम खलल डाल सकता है। जिला किन्नौर के ऊंचाई वालें क्षेत्रों में बर्फबारी होने से 12 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वीरवार सुबह पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग स्टेशनों पर रवाना होंगी। ऐसे में यदि बर्फबारी अधिक होती है तो पोलिंग पार्टियों को पहुंचने में पेरशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वैसे मौसम विभाग ने हिमाचल में 12 नवम्बर को मतदान के दिन प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। 

बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहा लेकिन बारिश नहीं हुई। जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में बुधवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों छितकुल,रकछम, सांगला, कल्पा आदि लगभग दो तीन इंच तक ताजा हिमपात हुआ है तथा निचले क्षेत्रों रिकांगपिओ, पोवारी व करछम, टापरी, भावानगर स्थानों में बारिश हुई। जिला कांगड़ा के अनेक भागों में बुधवार शाम बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। धौलाधार की चोटियों पर भी हिमपात जारी है।

उधर, लाहौल पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि हिमपात होने के कारण सभी सड़कें वाहनों के लिए बंद है। स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी जाती है कि अनावश्यक यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि बहाली का कार्य जारी है। अधिक जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 945946-1355 व कंट्रोल रूम 89880-92298 पर संपर्क कर सकते है। 

 


Spaka News
Next Post

हिमाचल : दोमंजिला मकान में लगी आग, करोड़ों रुपए का नुक्सान..........

Spaka Newsशिमला : रोहड़ू तहसील के अंतर्गत लोअर कोटी गांव में दोमंजिला मकान में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए का नुक्सान हो गया। यह घटना बुधवार रात्रि करीब 8 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार लोअर कोटी निवासी राजेंद्र सिंह ठाकुर का दोमंजिला मकान में अचानक […]

You May Like