हिमाचल : दोमंजिला मकान में लगी आग, करोड़ों रुपए का नुक्सान……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : रोहड़ू तहसील के अंतर्गत लोअर कोटी गांव में दोमंजिला मकान में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए का नुक्सान हो गया। यह घटना बुधवार रात्रि करीब 8 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार लोअर कोटी निवासी राजेंद्र सिंह ठाकुर का दोमंजिला मकान में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही रोहड़ू से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन घटनास्थल तक सड़क न होने के कारण दमकल वाहन काे डेढ़ किलोमीटर पीछे ही रोकना पड़ा। स्थानीय ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे लेकिन आग इतनी भयानक थी कि मकान को नहीं बचाया जा सका। एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया कि उन्होंने पटवारी के साथ एक टीम को मौके पर भेज दिया है। आग से किसी भी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है तथा पीड़ित परिवार की हरसंभव सहायता की जाएगी। आग से करोड़ों रुपए का नुक्सान आंका जा रहा है तथा आग लगने का कारण अभी तक मालूम नहीं हो पाया है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल : नेशनल हाई-वे पर चलते ट्रक में लगी आग, जलकर हुआ राख............

Spaka Newsचंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर पुंघ के समीप सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में आग लग गई। गनीमत यह रही कि आगजनी की इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार देर रात करीब 11 बजे के आसपास सड़क के किनारे खड़े […]

You May Like