एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय “शक्ति सदन” हिमाचल प्रदेश का फोर स्टार गृहा रेटिंग हासिलकरने वाला पहला भवन बना

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

श्रीमती गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक) एसजेवीएन ने नई दिल्ली में आयोजित एक भव्‍य समारोह के दौरान एसजेवीएन के कारपोरेट मुख्यालय, शक्ति सदन, शिमला को ग्रीन रेटिंग फॉर एन्‍टीग्रेटेड हैबिटेड एसेसमेंट (गृहा) काऊंसिल द्वारा फोर स्टार सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है। इस समारोह की अध्यक्षता सुश्री लीना नंदन, सचिव (पर्यावरण), भारत सरकार द्वारा की गई।

श्रीमती गीता कपूर ने आगे बताया कि शक्ति सदन को ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के साथ डिजाइन किया गया है। 500 से अधिक कर्मचारियों को समायोजित करने के लिए 15200 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र के साथभवन और कई अनूठी विशेषताएं हैं, जिनमें ऊर्जा जरूरतों के लिए 100 किलोवाट सोलर एनर्जी सिस्‍टमएवं40 किलोवाट सौर वाटर हीटिंग सिस्‍टम शामिल हैं। भवन में 90,000 लीटर अपशिष्ट जल को रिसाईकिल करने की क्षमता वाला एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित किया है। कार्यालय परिसर में प्रति दिन 250 किलोग्राम की क्षमता के साथ ठोस जैविक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कंपोस्टिंग मशीन और जल संरक्षण के लिए वर्षा जल संचयन सिस्‍टम भी है, जो 50,000 लीटर वर्षा जल को संग्रहित कर सकता है।

श्रीमती कपूर ने आगे कहा कि शक्ति सदन यह रेटिंग प्राप्त करने वाला हिमाचल प्रदेश राज्य का पहला भवन हैजोप्रत्येक एसजेवीनाइट के लिए गर्व का क्षण है। इसके अलावा इस वर्ष शक्ति सदन गृहा द्वारा यह रेटिंग प्राप्त करने वाला एकमात्र सीपीएसयू भवन है।

गृहारेटिंग ऊर्जा खपत, अपशिष्ट उत्पादन, नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने आदि जैसे पहलुओं को मापने का प्रयास करती है ताकि सर्वोत्तम संभावित सीमा तक इसका प्रबंधन, नियंत्रण तथा न्‍यूनीकरण किया जा सकेIगृहा, राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य विशेष मानकों के भीतर भवन की संसाधन खपत, अपशिष्ट उत्पादनऔर समग्र पारिस्थितिक प्रभाव को कम करने का प्रयास करता है।


Spaka News
Next Post

<a>ऊना में निजी स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ने 4 साल की बच्ची के साथ की अश्लील हरकतें, गिरफ्तार</a>

Spaka Newsऊना जिले में 4 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है।पीड़ित बच्ची यूकेजी में पढ़ती है। बच्ची के परिजनों ने निजी स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड पर बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उक्त सिक्योरिटी गार्ड ने […]

You May Like