हिमाचल के शुभम धीमान ने पांचवें प्रयास में पास की UPSC परीक्षा

Avatar photo Spaka News
Spaka News

UPSC Results 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने साल 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इन परिणामों में देशभर की बेटियों का दबदबा नजर आ रहा है. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले शुभम धीमान ने यूपीएससी की परीक्षा में हिमाचल का नाम रोशन किया है. यूपीएससी की परीक्षा में शुभम धीमान ने पूरे देश में 800 वां रैंक प्राप्त किया है. वर्तमान में शुभम धीमान राज्य कर एवं आबकारी विभाग नाहन में ईटीओ के पद पर सेवाएं दे रहे हैं.

पांचवी बार में हासिल की सफलता

शुभम धीमान ने पांचवें प्रयास में देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की है. इससे पहले भी वह प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं. पहली बार वह मेन्स और इंटरव्यू तक पहुंचे और वह 800वें रैंक पर रहे. मूल रूप से जिला बिलासपुर के घुमारवीं के रहने वाले शुभम धीमान 27 मई, 2019 से राज्य कर एवं आबकारी विभाग में सेवाएं दे रहे हैं. इससे पहले वह एसबीआई में पीओ के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं.

शुभम धीमान ने किसे दिया सफलता का श्रेय?

शुभम धीमान के पिता रतनलाल धीमान सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, जबकि मां उर्मिला धीमान गृहिणी हैं. उनकी एक बहन क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ हैं. शुभम धीमान ने बताया कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में उन्हें अपने सीनियर और दोस्तों का काफी सहयोग मिला. सरकारी सेवा के दौरान भी वह पांच से छह घंटे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के लिए देते रहे. उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं है. बस कुछ करने की इच्छा शक्ति मन में होना बेहद जरूरी है. इसके परिणाम स्वरूप ही यह कार्य संभव हो पाया है.

साल 2022 के परिणाम हुए घोषित

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी किया है. परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. इस परीक्षा में इशिता किशोर ने पहला रैंक हासिल किया है. इसके बाद गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा रहीं हैं. परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं. इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से 263 एससी से 154 तथा एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार शामिल किए हैं.


Spaka News
Next Post

हिमाचल : Trainee HAS अधिकारी का चूका निशाना, पुलिस कॉन्स्टेबल की टांग में लगी गोली...............

Spaka Newsशिमला में बुधवार को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं (एचएएस) के ट्रेनी अधिकारियों के प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान गोली लगने से पुलिस का एक जवान घायल हो गया। जवान की पहचान हेमराज के रूप में हुई है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुन्गा की अश्विनी खड्ड स्थित फायरिंग रेंज […]

You May Like