सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित पर्यटन नगरी चायल के टिमरु गांव में मां-बेटे का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है। जान गंवाने वाले बच्चे की उम्र मात्र 7 साल थी। वहीं, इनकी मौत कैसे हुई यह हैरानी का विषय बना हुआ है।
उधर, इस परिवार के मुखिया को गंभीर हालत में इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। बताया गया कि या परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजबाद स्थित कुल्हा गांव का रहने वाला है। इस परिवार के लोग चायल में रह कर मजदूरी का काम करते थे।
इस पूरी घटना का पता सबसे पहले इनके पड़ोसी बाबू राम को चला। बाबूराम ने बीते कल उसके परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं देखा था। इसके बाद संदेह होने पर जब उसने इस बारे में अन्य लोगों को बताया तो वहां भीड़ इकट्ठी हो गई।
ऐसे में जब लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो सभी बेसुध अवस्था में पाया। इसके बाद सभी को इलाज के लिए चायल अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा मां बेटे को मृत घोषित कर दिया गया है। जबकि परिवार के मुखिया को गंभीर हाल में आगामी इलाज के लिए आईजीएमसी रेफर कर दिया।
उधर मामले का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाइ जा रही है। जंग गंवाने वाले मां-बेटे का नाम प्रिय और आयुष था। जबकि मृतका के पति का नाम पूर्ण सिंह है। मामले की पुष्टि पुलिस चौकी प्रभारी जुन्गा मोहिंदर सिंह द्वारा की गई है।