शिमला जिला में ज्वेलर का शव किराए के मकान से संदिग्ध अवस्था में बरामद

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला 20 फरवरी 2024 शिमला जिला के नेरवा में एक ज्वेलर का शव किराए के मकान से संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतक के दोनों हाथ वायर से बंधे हुए थे। उसे पानी के ड्रम में डाला गया। मृतक के सिर व शरीर पर चोट के गहरे घाव बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मृतक की पहचान गगन सिंह (56 साल) निवासी गांव शिशनी पूर्वी चंपारण बिहार के तौर पर हुई है।SHO जयंत करण गौतम के अनुसार आज फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो मौके से साक्ष्य इकट्ठा करेगी। अभी तक गगन की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।SHO ने बताया कि मृतक के शव का आज IGMC शिमला में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। गगन सिंह नेरवा बाजार में ज्वेलरी शॉप चलाता था। उसका शव किराए के मकान में संदिग्ध अवस्था में मिला है। घर के भीतर खून के छींटे लगे हुए हैं।

पुलिस के अनुसार, गगन के बेटे विशाल ने आज सुबह उन्हें बार-बार फोन किया, लेकिन गगन ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद विशाल ने उनके परिचित छोटे लाल को फोन किया। छोटे लाल जब गगन के घर पहुंचा तो वहां पर गगन का खून से लथपथ शव पड़ा था। छोटे लाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसी वक्त शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

शिमला : रेलवे स्टेशन पर इंजन की चपेट में आने से मंडी के JE की मौत

Spaka Newsराजधानी में एक हादसा हुआ जिसमे शिमला के रेलवे स्टेशन के यार्ड शेड में रेलवे के कर्मचारी की रेल इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा इंजन को बैक करते समय पेश आया। मृतक की पहचान हरबंस लाल (47) पुत्र हेम सिंह निवासी कुठाड़, वीणा […]

You May Like