हिमाचल : सिक्योरिटी गार्ड ने बिना कारण किया हवाई फायर, जान बचा भागे ड्राइवर ने करवाया मामला दर्ज …………………………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

अचानक गोली चलने से अंब में आज दहशत का माहौल देखा गया। मुख्यालय पर स्थित बंद पड़े एक उद्योग में बतौर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले एक गार्ड ने अपने ही एक साथी सिक्योरिटी गार्ड पर बिना कारण हवाई फायर कर दिया। जानकारी के अनुसार दिलशान मोहम्मद ने पुलिस (Police) में दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी उसके साथी सुरेंद्र सिंह व सनी की ड्यूटी गुरुवार रात आठ बजे से लेकर शुक्रवार सुबह आठ बजे तक थी। रात करीब 11:45 बजे उसका साथी सुरेंद्र सिंह दूसरे उद्योग के गेट पर गया और वहां पर बिना कारण हवाई फायर कर दिया। फायर की आवाज सुनकर रास्ते में आ रहा असलम अली डर के मारे अपनी गाड़ी वहां छोड़कर भाग गया।

इसी दौरान जब वह मौका पर पहुंचा तो सुरेंद्र सिंह अपनी बंदूक सहित वहां से भाग खड़ा हुआ] जिसके थोड़ी देर बाद गाड़ी गाड़ी चालक अपनी गाड़ी ले गया और वह भी अपनी ड्यूटी पर आ गया। दिलशाद ने पुलिस से सुरेंद्र द्वारा किए गए इस हवाई फायर से किसी व्यक्ति की जान को खतरा हो जाने की बात कहते हुए कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। उधर, थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दर्दनाक सड़क हादसाः शादी समारोह से लौट रहे 2 युवकों की मौत ...............................................

Spaka Newsचंबा में हुए एक सड़क हादसे में विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे दो युवकों की जान चली गई। ये हादसा भरमौर मार्ग पर ददवां नामक स्थान पर हुआ है। हादसे का पता चलते ही पुलिस( Police) मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम […]

You May Like

Open

Close