बिलासपुर : कीरतपुर साहिब-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर बाद दोपहर गांव बरूवाल के करीब सड़क हादसे में स्कूटी सवार स्कूल शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि एक्टिवा चालक एक अन्य शिक्षक घायल हो गया। एएसआई बलबीर चंद ने बताया कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मस्सेवाल में तैनात शिक्षिका शालू रानी (24) पुत्री रमेश कुमार निवासी गांव जवंदा, पत्ती राय धराना, जिला संगरूर की करीब 6 महीने पहले सरकारी स्कूल मस्सेवाल में बतौर अंग्रेजी शिक्षिका ज्वाइनिंग हुई थी।
वह गांव भटोली कीरतपुर साहिब में किराए का मकान लेकर रह रही थी। मंगलवार को दोपहर स्कूल में छुट्टी के बाद करीब 2:15 बजे वह स्कूल के अन्य शिक्षक नरिंदर कुमार गुलेरिया निवासी ग्राम भटौली, कीरतपुर साहिब के साथ उसकी स्कूटी (पीबी 16 एफ 5587) पर कीरतपुर साहिब की तरफ आ रहे थे। जब वह गांव बरूवाल में पड़ते पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक (एचपी 11 सी 0653) ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। स्कूटी के पीछे बैठी शिक्षिका शालू रानी सड़क पर गिर गई और उसका सिर ट्रक के टायरों के नीचे के आने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि शिक्षक नरिंदर कुमार गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने शिक्षिका का शव सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब के शव गृह में रखवा कर पुलिस द्वारा शिक्षिका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मस्सेवाल स्कूल के प्रिंसिपल रविंदर सिंह सहित अन्य स्टाफ कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।