शिमला: धामी सुन्नी मार्ग पर में सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौ*त हो गई है। ट्रक HP 11A 2877 रामपुर की ओर जा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। हादसे में ट्रक चालक दिनेश कुमार (29) और उनके बड़े भाई विनोद कुमार (37) की मौके पर ही मौ*त हो गई है। दोनों हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की तहसील के गांव ठेरा के रहने वाले थे