जिला लाहौल एवं स्पीति तथा कन्नौज कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी),2022ग्रुप-सी पदों को भरने हेतु विशेष भर्ती अभियान

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल अपडेट,हिमाचल प्रदेश राज्य के सीमावर्ती जिला लाहौल एवं स्पीति तथा कन्नौज के पुरुष तथा महिला आवेदकों के लिए कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)-2022 ग्रुप-सी पदों को भरने हेतु विशेष भर्ती अभियान,जिला रोजगार अधिकारी लाहौल स्पीति, के लोग ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश राज्य के सीमावर्ती जिला लाहौल एवं स्पीति के पुरुष तथा महिला आवेदकों के लिए कॉन्स्टेवल (जनरल डयूटी)-2022 ग्रुप-सी पदों को भरने हेतु विशेष भर्ती अभियान चलाया जा रहा है भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य के सीमावर्ती जिला लाहौल स्पीति तथा कन्नौज के पुरूष तथा महिला आवेदकों की भर्ती कांस्टेबल (जनरल डयूटी)-2022 ग्रुप-सी के 43 पदों को भरने हेतु “ओपन रैली सिस्टम“ के माध्यम से की जानी है । यह भर्ती लाहौल एवं स्पिति हिमाचल प्रदेश के पुरूष तथा महिला आवेदकों के लिए दिनांक 05.10.2023 से 8.10.2023 तक प्रतिदिन 07ः00 बजे से 04ः00 बजे तक द्वितीय वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस ववेली डा0 ववेली जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश में होनी है ।

इस भर्ती के लिए वेतनमान तथा आवश्यक शर्ते इस प्रकार से है: 1 आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से दसवीं पास होना चाहिए । 2 आवेदक की आयु 01.08.2023 को 18 से 23 वर्ष के मध्य हो, अनुसूचित जाति, ओबीसी तथा भूतपूर्व सैनिको को उपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट । 3 सामान्य, ओ0बी0सी0 तथा अनुसूचित जाति श्रेणी के पुरूष आवेदकों की लम्बाई -165 सै0मी0, छाती बिना फुलाए-78 सै0मी0 तथा फुलाकर 83 सै0मी0 हो तथा महिला आवेदकों की लम्बाई-155 सै0मी0 होनी चाहिए । इसके लिए वेतनमान पे लेवल-3 (रू0 21,700-69100) इसके अतिरिक्त मंहगाई भत्ता राशन का खर्चा, धुलाई भत्ता इत्यादि दिया जाएगा ।

अत: जिला लाहौल स्पिति हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जाति, ओे0बी0सी तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा सामान्य श्रेणी के पुरूष तथा महिला आवेदकों से अनुरोध है कि वे द्वितीय वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस ववेली डा0 ववेली जिला कुल्लू हि0 प्र0 में होने वाली भर्ती रैली में दिनांक 05.10.2023 से 08.10.2023 तक 7 बजे से 4 बजे तक भाग लें । भर्ती हेतु पंजीकरण करवाने के लिए आवेदकों को स्वयं भरा हुआ निर्धारित आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ लाना होगा तथा सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर तथा ओ0बी0सी0 श्रेणी के पुरूष आवेदकों को रू0 100 का आई0पी0ओ0/ बैंक ड्राफट इंस्पैक्टर जनरल नॉर्दरन फ्रंटियर हैड क्वार्टर आई0टी0बी0पी0 देहरादून (उतराखण्ड) के नाम से बना कर साथ लाना होगा । भर्ती में भाग लेने वाले आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र इत्यादि तथा नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो की चार प्रतियॉ साथ लांए । अधिक जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र हेतु आवेदक भारत तिब्बत सीमा
पुलिस की बैवसाईटको www.recruitment.itbpolice.nic.in देखे।

 View RECRUITMENT Document


Spaka News
Next Post

कंगनाधार वार्ड को शहर का सबसे स्वच्छ वार्ड का खिताब,कनलोग दूसरे, नाभा तीसरे नंबर पर रहा

Spaka Newsशिमला: गांधी जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर करवाए गए स्वच्छता मित्र उत्सव में सोमवार को कंगनाधार वार्ड को शहर का सबसे स्वच्छ वार्ड का खिताब दिया गया। कार्यक्रम में रस्सा कस्सी समेत कई प्रतियोगिता भी करवाई गईं। इस दौरान शहर में सबसे साफ वार्ड का खिताब […]

You May Like