कंगनाधार वार्ड को शहर का सबसे स्वच्छ वार्ड का खिताब,कनलोग दूसरे, नाभा तीसरे नंबर पर रहा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला: गांधी जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर करवाए गए स्वच्छता मित्र उत्सव में सोमवार को कंगनाधार वार्ड को शहर का सबसे स्वच्छ वार्ड का खिताब दिया गया। कार्यक्रम में रस्सा कस्सी समेत कई प्रतियोगिता भी करवाई गईं। इस दौरान शहर में सबसे साफ वार्ड का खिताब कंगनाधार वार्ड को दिया गया। कनलोग दूसरे, नाभा तीसरे नंबर पर रहा। जिन वार्डों ने प्लास्टिक इकट्ठा किया था, उन्हें भी नवाजा गया। इन्हें 50 हजार से लेकर 1 लाख तक का नकद पुरस्कार दिया गया है।

समारोह में सिंगल यूज प्लास्टिक जमा करने में अव्वल रहे वार्डों को एसजेवीएन की ओर से नकद पुरस्कार से नवाजा गया।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में महिला को बंधक बनाकर गहने लेकर फरार हुए शातिर

Spaka Newsसिरमौर : शहर के अमरपुर मोहल्ला में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 64 वर्षीय महिला को बंधक बनाकर गहनों पर हाथ साफ कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले तड़के 5 बजे के आसपास घर में घुसे।इस दौरान जेल विभाग में वार्डर के […]

You May Like