हिमाचल में चुनाव के दौरान पुलिस ने पंजाब से हिमाचल आ रही गाड़ी से पकड़ा 2 करोड़ का कैश……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में नाके लगाकर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला कांगड़ा के थाना डमटाल के तहत पंजाब सीमावर्ती क्षेत्र तौकी बैरियर पर लगाए गए नाके के दौरान एक गाड़ी की तलाशी लेने के दौरान गाड़ी से 2 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई। मौके पर पहुंची डमटाल पुलिस ने कैश को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जालंधर की तरफ से डमटाल आ रही थी गाड़ी
बता दें कि काले रंग की एसयूवी गाड़ी जालंधर की तरफ से डमटाल आ रही थी। तौकी बैरियर पहुंचने पर सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात किए गए पुलिस बल की टुकड़ी ने गाड़ी को रोका। पुलिस टीम ने गाड़ी के अंदर रखे बड़े-बड़े बैग्स की तलाशी ली, जिसमें से उक्त नकदी बरामद हुई। जानकारी मिलने पर थाना डमटाल के प्रभारी कल्याण सिंह पुलिस बल के साथ मैके पर पहुंचे और एसपी नूरपुर और (एफएसटी) फ्लाइंग स्क्वायड टीम को इसकी सूचना दी। एफएसटी टीम के इंचार्ज कमल डमटाल पुलिस के साथ थाना में पकड़ी गई नकदी की गिनती करने में लगे हैं। डमटाल पुलिस ने करोड़ों की नकदी के बारे में आरोपियों से पूछताछ की लेकिन आरोपी इस बारे में पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने चुनाव कमीशन को सूचना दी। आरोपियों सहित नकदी और उनकी गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना डमटाल ले जाया गया। 

प्रॉपर्टी बेचने के बाद मिली राशि बता रहे आरोपी
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपियों से 2 करोड़ की नकदी बरामद की। वहीं प्रारंभिक जांच में आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे चंडीगढ़ से जम्मू जा रहे थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनका प्रॉपर्टी का काम है और उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी बेची है, जिसका कैश उनके पास है। फिलहाल आरोपियों द्वारा कोई ठोस दस्तावेज पुलिस को पेश नहीं किए गए हैं। पुलिस ने पकड़ी गई नकदी को कब्जे में ले लिया है, जिसकी गिनती होने के बाद उसे कोषागार में जमा करवा दिया जाएगा। आरोपियों की पहचान हर्षतिंदर सिंह और उसके साथी ढिल्लों के रूप में हुई है। वहीं इलैक्शन कमीशन और जिला प्रशासन अपने स्तर पर पकड़े गए कैश की जांच करेंगे, जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

महिला आरक्षियों ने रोकी थी गाड़ी
तौकी बैरियर पर तैनात पुलिस की टुकड़ी में से महिला आरक्षी सोनाली व शिवानी ठाकुर और उनके साथ कांस्टेबल विजय कुमार ने पंजाब से आ रही गाड़ी को रोका, जिसके बाद गाड़ी से करोड़ों की नकदी बरामद की गई। महिला आरक्षियों द्वारा किए इस सराहनीय कार्य की एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने प्रशंसा की है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल : जयंती माता मंदिर के पास जंगल में मिली महिला की गली-सड़ी लाश, हाथ-पांव थे बंधे.........

Spaka News कांगड़ा के तहत जयंती माता मंदिर के पास अज्ञात महिला की गली सड़ी लाश मिली है। अज्ञात महिला के हाथ बंधे हुए नजर आ रहे हैं।सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। […]

You May Like