पितृ पक्ष कब से शुरू हो रहा है, ब्राह्मणों को भोजन कराने में इन बातों का रखें ध्‍यान,जानें पिंडदान की विधि…..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिंदू धर्म में पितृपक्ष या श्राद्ध का खास महत्व है. इस दौरान पितरों के निमित्त श्राद्ध करने का विधान है. माना जाता है कि पितृपक्ष में किए पिंडदान या तर्पण से पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है. मान्यता है कि इस दौरान लोग पूर्वजों को श्रद्धापूर्वक याद करके उनका श्राद्ध कर्म किया करते हैं. पितृपक्ष में पितरों को तर्पण देने और श्राद्ध कर्म करने से उनको मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दौरान न केवल पितरों की मुक्ति के लिए श्राद्ध किया जाता है, बल्कि उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट करने के लिए भी किया जाता है.

पितृपक्ष की शुरुआत इस साल 29 सितंबर 2023 से हो रही है और इसका समापन 14 अक्टूबर को होगा. पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों को श्रद्धापूर्वक याद करके उनका श्राद्ध कर्म किया जाता है. पितृपक्ष में पितरों को तर्पण देने और श्राद्ध कर्म करने से उनको मोक्ष की प्राप्ति होती है.

सनातन मान्यता के अनुसार जो परिजन अपना देह त्यागकर चले गए हैं, उनकी आत्मा की तृप्ति के लिए सच्ची श्रद्धा के साथ जो तर्पण किया जाता है, उसे श्राद्ध कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि मृत्यु के देवता यमराज श्राद्ध पक्ष में जीव को मुक्त कर देते हैं, ताकि वे स्वजनों के यहां जाकर तर्पण ग्रहण कर सकें.माना जाता है कि, जो लोग पितृपक्ष में पितरों का तर्पण नहीं करते उन्हें पितृदोष लगता है. श्राद्ध करने से उनकी आत्मा को तृप्ति और शांति मिलती है. वे आप पर प्रसन्न होकर पूरे परिवार को आशीर्वाद देते हैं.

पितृ पक्ष में मृत व्यक्ति की जो तिथि होती है, उसी दिन श्राद्ध किया जाता है. श्राद्ध केवल पिता ही नहीं बल्कि अपने पूर्वजों का भी किया जाता है. जब कोई आपका अपना शरीर छोड़कर चला जाता है,तब उसके सारे क्रियाकर्म करना जरूरी होता है, क्योंकि ये क्रियाकर्म ही उक्त आत्मा को आत्मिक बल देते हैं और वह इससे संतुष्ट होती है.

श्राद्ध की तिथियां..

•29 सितंबर – पूर्णिमा श्राद्ध
•30 सितंबर – प्रतिपदा श्राद्ध, द्वितीया श्राद्ध
•01 अक्टूबर – तृतीया श्राद्ध
•02 अक्टूबर – चतुर्थी श्राद्ध
•03 अक्टूबर – पंचमी श्राद्ध
•04 अक्टूबर – षष्ठी श्राद्ध
•05 अक्टूबर – सप्तमी श्राद्ध
•06 अक्टूबर – अष्टमी श्राद्ध
•07 अक्टूबर – नवमी श्राद्ध
•08 अक्टूबर – दशमी श्राद्ध
•09 अक्टूबर – एकादशी श्राद्ध
•11 अक्टूबर – द्वादशी श्राद्ध
•12 अक्टूबर – त्रयोदशी श्राद्ध
•13 अक्टूबर – चतुर्दशी श्राद्ध
•14 अक्टूबर – सर्व पितृ अमावस्या

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। spaka.in इसकी पुष्टि नहीं करता


Spaka News
Next Post

हिमाचल में चिट्टे की खेप सहित भाई व बहन गिरफ्तार

Spaka Newsहिमाचल के कांगड़ा जनपद के डमटाल के छन्नी में 50.46 ग्राम चिट्टे की खेप सहित भाई व बहन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन द्वारा चिट्टे सौदागरों के खिलाफ छेड़े गए अभियान को एक और सफलता मिल गई है।पुलिस की टीम ने पुलिस थाना डमटाल […]

You May Like