शिमला ग्रामीण कांट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रधान पद की कमान पवन शर्मा को

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला ग्रामीण कांट्रेक्टर एसोसिएशन की बैठक बनूटी में आयोजित की गई। बैठक में कॉन्टै्रक्टर संगठन के मुद्दों पर कार्यवाहक अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा की अध्यक्षता में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में एसोसिएशन की रूपरेखा तय करते हुए नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।

बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा ने कहा कि संगठन में नई ऊर्जा के लिए नए लोगों व नए विचारों का क्रम निरंतर चलता रहना चाहिए। यही क्रम प्रगति का द्योतक है। उन्होंने नई कार्यकारिणी का जोश के साथ स्वागत किया। उन्होंने सदैव एसोसिएशन के हक की आवाज को बुलंद रखने की बात कही।

शिमला ग्रामीण कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में प्रदीप वर्मा को मुख्य सलाहकार चुना गया। एसोसिएशन की अध्यक्ष पद की कमान पवन शर्मा को सौंपी गई। इसी तरह हरदयाल शर्मा (धामी), गिरीश (सुन्नी), पीताम्बर शर्मा (घणाहट्टी) व हेमन्त शर्मा (समरहिल) को उपाध्यक्ष बनाया गया।

बैठक में ललित शर्मा (शोघी) को महासचिव, बेसरदास हरनोट को कार्यालय सचिव, ललित शर्मा (टुटू) को कोषाध्यक्ष, मनीष मोहन शर्मा (शोघी), दिनेश मेहता (रामपुरी), मनोहर वर्मा (मांदरी), प्रकाश कमल (परगणा चौथा) को सचिव चुना गया।

कार्यकारिणी सदस्यों में रमेश दत्त, आर्यन ठाकुर, राज दोरजे नेगी, कमल ठाकुर, सोम कृष्ण व ओम प्रकाश ठाकुर को शामिल किया गया है।

नई कार्यकारिणी के गठन के उपरांत अध्यक्ष पवन शर्मा ने एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा दिलाया कि वे ठेकेदारों की समस्याओं का जल्द निराकरण करने का प्रयास करेंगे और एसोसिएशन के हित में निरंतर प्रगतिशील रहेेंगे।


Spaka News
Next Post

पितृ पक्ष कब से शुरू हो रहा है, ब्राह्मणों को भोजन कराने में इन बातों का रखें ध्‍यान,जानें पिंडदान की विधि.....

Spaka Newsहिंदू धर्म में पितृपक्ष या श्राद्ध का खास महत्व है. इस दौरान पितरों के निमित्त श्राद्ध करने का विधान है. माना जाता है कि पितृपक्ष में किए पिंडदान या तर्पण से पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है. मान्यता है कि इस दौरान लोग पूर्वजों को श्रद्धापूर्वक याद करके उनका […]

You May Like

preload imagepreload image