मंडी : रविवार सुबह उपमंडल बालीचौकी के तहत प्रवासी मजदूरों से भरी एक पिकअप जीप ( Pickup jeep) सुधारणी नाले के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस कारण पिकअप जीप में बैठे एक मजदूर की मौके पर ही मौत( Death)हो गई और अन्य 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के समय पिकअप जीप थाटा से बालीचौकी आ रही थी और प्रवासी मजदूरों से भरी हुई थी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत और अन्य 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
प्रवासी मजदूर कांगड़ा के ठेकेदार की लेबर बताई जा रही है जो जलशक्ति विभाग में कार्यरत है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक पिकअप जीप नंबर एचपी-53बी-6744 प्रवासी मजदूरों को लेकर थाटा से बालीचौकी की ओर आ रही थी। इसी दौरान जब जीप सुधराणी नाला के पास पहुंची तो सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय जीप में 7 व्यक्ति बैठे हुए थे जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा अन्य को मामूली चोटें आई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि रविवार सुबह बालीचौकी उपमंडल के तहत एक पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसमें बैठे एक व्यक्ति की मौत और अन्य को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।