हिमाचल में मतदान करते फोटो वायरल होने पर चुनाव अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन की मनाही के बावजूद सोशल मीडिया पर पोलिंग बूथ के अंदर के फोटो वायरल हो रहे हैं। इस लापरवाही पर चुनाव आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है और सभी जिलों के डीईओ से रिपोर्ट तलब की है। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में कई क्षेत्रों से पोलिंग बूथ के अंदर से मतदान करते हुए फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने पर जिला निर्वाचन अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। बावजूद इसके वोटर मतदान केंद्र में मोबाइल फोन सहित कैसे प्रवेश कर गए, इसे लेकर भी आयोग ने सख्ती दिखाई है। आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान केंद्र में वोट डालते समय फोटो कैसे खींचे गए, जबकि आयोग ने मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगाई थी। इसके बाद मतदान केंद्रों में तैनात सुरक्षा बलों की मुस्तैदी पर भी अंगुलियां उठने लगी हैं। राज्य की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीलम दुल्टा ने कहा कि निर्वाचन आयोग के पास सोशल मीडिया में वायरल हुए फोटो के साथ शिकायतें पहुंची हैं। इसके बाद आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों के चुनाव अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग अगली कार्रवाई करेगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश.........

Spaka Newsकांगड़ा: जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के आशापुरी बूथ पर चुनावी ड्यूटी पर आया कांगड़ा निवासी संजीव कुमार चुनावी ड्यूटी के बाद घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजनों ने लंबागांव थाना में संजीव कुमार की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है. संजीव कुमार कांगड़ा में ही बिजली विभाग में सीनियर असिस्टेंट के […]

You May Like