पंचायत का फैसला: शराब छोड़ोगे तो रहोगे BPL में

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक ग्राम पंचायत ने नया फरमान जारी किया है. जिसमें शराब पीने वालों को BPL कार्ड से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. वहीं, बीते शनिवार को हुई ग्रामसभा में यह प्रस्ताव पारित किया गया है. रोजाना शराब पीकर हुड़दंग मचाने के कई मामले पंचायत के सामने पहले में भी आ चुके है. जिसके बाद पंचायत प्रधान की पहल पर सभा ने यह प्रस्ताव पारित किया है. हालांकि, प्रधान ने ऐसे शराबियों को सुधरने का एक मौका देते हुए तुंरत प्रभाव से तो BPL से मुक्त नहीं किया है, लेकिन उन्हें 10 दिन का अल्टीमेटम देकर इनसे शराब छोड़ने का शपथ पत्र मांगा है. इसके साथ ही कहा कि जो व्यक्ति शराब न पीने का शपथ पत्र देगा, उसे ही BPL सूची में रखा जाएगा.

दरअसल, ये मामला हमीरपुर जिले के लंबलू ग्राम पंचायत का है. इस दौरान गांव के प्रधान ने स्थानीय गांव वालों से भी जानकारी जुटाई है कि BPLमें शामिल किस-किस परिवार का व्यक्ति शराब पीता है. इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों (Private School) में बच्चों को पढ़ाने वालों के नाम भी BPL में नहीं डलेंगे. ऐसे में ग्रामसभा में 4 परिवारों के नाम BPL से हटाए गए हैं.

बता दें कि पंचायत प्रधान करतार चौहान ने कहा कि कई गरीब घरों के लोग दिनभर दिहाड़ी मजदूरी करके शाम को शराब पीते हैं. यहां पर ऐसे ग्राम पंचायत में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. इसके चलते यह फैसला लिया गया है कि जो व्यक्ति शराब पीता है या हुड़दंग मचाता है, उसे BPL से बाहर किया जाएगा. यदि 10 दिन के भीतर ऐसे परिवार शपथ पत्र देंगे तो उन्हें सूची में रखा जाएगा. ग्रामीणों से जानकारी जुटाकर ऐसे परिवारों को सूचना दे दी गई है. इस ग्रामसभा बैठक में 300 से ज्यादा गांव वाले मौजूद रहे.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भवानीपुर उपचुनाव में ममता बनर्जी की बंपर जीत

Spaka Newsपश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के मद्देनजर चुनाव आयोग ने ममता सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मतगणना के बाद कोई जीत का जश्न और जुलूस नहीं निकालने का आदेश दिया है। पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को भवानीपुर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे जारी […]

You May Like