हिमाचल: छुट्टी पर आए फौजी को हिरासत मामला, पुलिसकर्मी सस्पेंड

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से पुलिस और छुट्टी आए फौजी के बीच मारपीट और फिर हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार छुट्टी आए फौजी को सोमवार देर रात दौलतपुर चौक बाजार की पुलिस टीम हिरासत में लेकर थाने ले आई। जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो थाने का घेराव कर फौजी को छोड़ने और पुलिसकर्मी को निलंबित करने की मांग करने लगे।

मौके पर पहुंचे एएसपी ऊना प्रवीण धीमान पुलिस चौकी के एक कर्मी को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं, घटना को लेकर फौजी के परिवार और पुलिस का अलग-अलग तर्क था।

फौजी का आरोप है कि एक पुलिसकर्मी बिना किसी पंचायत सदस्य एवं बिना पूर्व सूचना के घर में पहुंचा और उसे जबरदस्ती हिरासत में लेने लगा। इससे उसके परिवार के सदस्यों को भी धक्का मुक्की सहन करनी पड़ी।वहीं, फौजी के समर्थन में पूरा गांव उठ खड़ा हुआ। जिसके बाद आला अधिकारी पहुंचे और लोगों को बड़ी मुश्किल के शांत करवाया। साथ ही मामले की जांच एसएचओ अंब के सुपुर्द करने पर रात्रि को उक्त मामला शांत हो पाया।

पुलिस टीम का कहना था कि सोमवार देर रात को पिरथीपुर अप्पर के राज सिंह ने 112 नंबर पर शिकायत दी कि छुट्टी पर आया गांव का एक फौजी गाली गलौच कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह एवं उनकी टीम सोमवार रात्रि अप्पर पिरथीपुर पहुंचे।जब पुलिस टीम फौजी को समझा रही थी, तो नशे में फौजी ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार और मारपीट की, जहां तक चौकी प्रभारी की वर्दी तक फाड़ दी। जिस पर पुलिस ने फौजी को हिरासत में लेकर मेडिकल सीएचसी दौलतपुर चौक में करवाया गया।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 16 मार्च 2022 Aaj Ka Rashifal 16 March 2022: ये राशि वाले अनजान लोगों से सावधान रहें..

Spaka Newsआपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। किन चुनौतियों / परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। या किसी तरह का कोई अवसर आपको मिल सकता है। आप दैनिक राशिफल को पढ़ दोनों ही परिस्तिथियों के लिए पहले से ही तैयार हो सकते है। यह राशिफल नाम राशि के […]

You May Like