हमीरपुर: निखिल ने संगीत में पास की जेआरएफ परीक्षा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर: जिला के विकास खंड टौणीदेवी के समीपुर गांव के निखिल कुमार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की जेआरएफ परीक्षा पास की है। निखिल कुमार ने संगीत विषय में जेआरएफ उतीर्ण किया है। निखिल कुमार की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला समीरपुर से ग्रहण की है। जमा दो तक की पढाई जवाहर नवोदय विद्यालय हमीरपुर से की। नेताजी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय हमीरपुर से स्नातक करने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से एमए संगीत की पढाई की है।

निखिल के पिता सुरेश कुमार टीजीटी शिक्षक है, जबकि माता रीना देवी गृहिणी है। निखिल ने जेआरएफ पास करने का श्रेय अपने परिजनों और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अब संगीत में पीएचडी करना है। उन्होंने कहा कि दूसरी बार उन्होंने एनटीए की परीक्षा दी थी।


Spaka News
Next Post

जीवन प्रमाण फेस एप्लिकेशन’ से ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र जमा करवा सकेंगे पेंशनभोगी.....

Spaka Newsमुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण-पत्र जमा करवाने की प्रक्रिया और सरल की गई है। इसके लिए ‘जीवन प्रमाण फेस एप्लिकेशन’ के माध्यम से फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी को शामिल करने का निर्णय लिया है।मुख्य सचिव ने कहा कि […]

You May Like