मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की….

Avatar photo Saanvi Sharma
Spaka News

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां विजय दिवस पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इन वीर सपूतों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। इन बहादुर जवानों की स्मृति में हर वर्ष 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है। उन्होंने प्रदेशवासियों की ओर से शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की भावी पीढ़ियों के लिए वे प्रेरणास्रोत हैं। 

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए कारगिल में अदम्य साहस का परिचय देने वाले भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और प्रदेश के 52 वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनके बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के बहादुर सैनिकों का साहस व देशभक्ति, निःस्वार्थ राष्ट्र सेवा की सच्ची भावना को दर्शाता है। 


Spaka News
Next Post

हमीरपुर: निखिल ने संगीत में पास की जेआरएफ परीक्षा

Spaka Newsहमीरपुर: जिला के विकास खंड टौणीदेवी के समीपुर गांव के निखिल कुमार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की जेआरएफ परीक्षा पास की है। निखिल कुमार ने संगीत विषय में जेआरएफ उतीर्ण किया है। निखिल कुमार की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला समीरपुर से ग्रहण की है। जमा दो तक की […]

You May Like

preload imagepreload image