टैक्सी ड्राइवर की हत्या की मिस्ट्री का पर्दाफाश,पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

Solan Taxi Driver Murder Case: दिल्ली का रहने वाला टैक्सी ड्राइवर सवारी लेकर शिमला के लिए निकला था. लेकिन रास्ते में ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस घटना के 72 घंटे बाद भी आरोपी का पता नहीं लगा पाई है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि उसके पास कई
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर टैक्सी ड्राइवर की हत्या केस में फिर से जांच की थ्यूरी बदली है. पहले गोली लगने की बात सामने आई, फिर कहा गया है कि तेजधार हथियार से हत्या की गई है. लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट  में मौत के कारणों का पता चला है.
दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि ड्राइवर वाशिद की गोली लगने से मौत हुई थी. सोलन में कंडाघाट के समीप हाइवे किनारे वाशिद मृत हालत में टैक्सी के अंदर मिला था. पोस्टमार्टम के दौरान चालक के सिर से गोली का शैल बरामद कर लिया गया है और इसे फोरेंसिक लैब में भेजा गया है.

ऐसे लिखी गई स्क्रिप्ट….
महिला ने प्रेमी को पति की हत्या के लिए तैयार किया। तय हुआ कि सारिख खान उसके पति की दिल्ली से शिमला के लिए टैक्सी बुक करेगा। यह भी प्लान कर लिया गया कि देसी कट्टे से गोली मारी जाएगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शिमला जाएगा। इसके अगले दिन वो शिमला से एचआरटीसी की बस में देहरादून पहुंचेगा। इसके बाद मेरठ में अपना ठिकाना बदलेगा। सब कुछ नार्मल होने पर वो सहारनपुर अपने घर लौटेगा।

आरोपी ने स्क्रिप्ट के मुताबिक वारदात के बाद अपना सिम कार्ड भी तोड़ दिया, साथ ही मोबाइल भी फैंक दिया। ये भी प्लानिंग में शामिल था कि हत्या के बाद वाशिद का मोबाइल फोन भी तोड़ा जाएगा। साथ ही कार की चाबी दूसरी दिशा में फैंकी जाएगी ताकि फरारी को लेकर पुलिस को गुमराह किया जा सके। वारदात के बाद आरोपी ने नए नंबर का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया था। हालांकि तस्दीक की जा रही है, लेकिन माना ये भी जा रहा है कि आरोपी ने वारदात की जगह को भी तय कर रखा था। वो जानता था कि एक ही गोली काफी होगी। इस मंसूबे में वो कामयाब भी रहा, लेकिन वो भूल गया था कि कानून के हाथ उसके गिरेबान तक पहुंच सकते हैं।
इस मिस्ट्री को बेपर्दा करने में पुलिस को एक साथ ही कई सवालों के जवाब भी मिल गए हैं। अमूमन हत्या की वारदात में सबसे पहले आरोपी की गिरफ्तारी लक्ष्य होता है। इसके बाद हत्या का मकसद, फिर इस्तेमाल हथियार की बरामदगी की चुनौती होती है। 20 दिन के भीतर पुलिस ने हत्या की सनसनीखेज वारदात की एक-एक परत को उधेड़ दिया है।
ऐसे भारी पड़ी हिमाचल पुलिस….
वारदात को 25-26 अक्तूबर की रात 1ः40 बजे अंजाम दिया गया। ब्लाइंड मर्डर में पुलिस तक सूचना पहुुंचने में भी डिले हुआ, क्योंकि रात भर इसका पता किसी को चला ही नहीं। बावजूद इसके पुलिस ने कड़ियों को जोड़ना शुरू कर दिया। तुरंत ही मृतक का मोबाइल तो बरामद हुआ ही, साथ ही कार की चाबियां भी मिल गई। तफ्तीश में ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा भी घटनास्थल के नजदीक ही बरामद कर लिया।
इसके बाद सीडीआर व डंप डाटा का एनालीसिज शुरू हुआ तो पुलिस को मृतक की पत्नी के अवैध संबंधों की भी भनक लगी। मोबाइल ट्रेसिंग की मदद से पुलिस को आरोपी के नए नंबर की भी जानकारी हासिल हो गई। रविवार देर शाम को सहारनपुर की नकूड तहसील के तितरो गांव से 22 साल के युवक को दबोच लिया गया। इस टीम का नेतृत्व डीएसपी मुख्यालय संतोष शर्मा ने किया।
हत्या की वारदात की जांच को लीड कर रहे डीएसपी संतोष शर्मा ने कहा कि आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। देसी कट्टे की भी बरामदगी हो चुकी है। टैक्सी ड्राइवर की पत्नी के खिलाफ 120 बी के तहत षडयंत्र में शामिल होने की कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि अब आरोपी से ये पता लगाया जाना है कि उसने अपना मोबाइल कहां फैंका था। डीएसपी ने बताया कि वारदात के बाद वो शिमला गया था। अगली सुबह बस के जरिए देहरादून पहुंचा था। उन्होंने बताया कि मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचलः सड़क पर पलट गई ऑल्टो कार , दो गंभीर घायल.........

Spaka News जिला किन्नौर के भावानगर स्थित राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर एक आल्टो कार एचपी 26 ए 3371 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कार में सवार दो व्यक्तियों को गम्भीर चोटें आई है दोनों व्यक्तियों को नजदीकी चिकित्सालय भावानगर में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। भावानगर थाना के […]

You May Like

Open

Close