स्कूल पढ़ने के बहाने से घर से निकली 17 वर्षीय नाबालिगा को पुलिस ने तरनतारन से ढूंढ निकाला है। बताया जा रहा है कि लड़की कुछ दिन पहले फेसबुक पर पंजाब के तरनतारन के भूरा कोहना निवासी एक युवक के संपर्क में आई थी और उसके बाद वह लड़के से मिलने उसे घर पहुंच गई थी। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की।
पुलिस सीडीआर की मदद से मंगलवार रात को उक्त युवक के घर भूरा कोहना में दबिश देकर लड़की को बरामद करके अम्ब लाकर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि नाबालिगा अपने घर से शुक्रवार की सुबह स्कूल पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक जब वापस नहीं लौटी तो घर में कोहराम मच गया। लड़की के परिजनों ने अपने स्तर पर भी उसे तलाश करने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद नाबालिगा के पिता ने शनिवार को पुलिस थाना अम्ब में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई।
थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने लड़की को तरनतारन से तलाश कर लिया है। बुधवार को कोर्ट में बयान दर्ज करने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया।