शिमला। आज सुबह राजधनी शिमला में मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के समीप महिला ने तेंदुए को देखा जिसके बाद महिला वहां मौके से भाग गई है.जानकारी के अनुसार, सीएम आवास के नीचली तरफ रहने वाली महिला अनीता ने बताया कि वह सुबह जब शौच करने के लिए ट़ॉयलेट गई और जैसे ही टायलेट से निकली तो झाड़ियों से तेंदुए के गुर्राने की आवाज सुनी. महिला ने बताया कि इस दौरान वह जान बचाकर वहां से भाग गई।. महिला ने कहा कि बाद में पता नहीं तेंदुआ किस तरफ को भागा, लेकिन वह डर गई और मौके से भाग गई थी.गौरतलब है कि तेंदुआ का खौफ लगातार शिमला शहर में बना हुआ है. शिमला के संजौली, कनलौग, नवबहार, मल्याणा समेत इलाकों में अक्सर तेंदुआ स्पॉट होता रहता है. शिमला में बीते तीन माह में दो बच्चों को तेंदुआ अपना निवाला बना चुका है. हालांकि. वन विभाग ने एक मादा तेंदुआ को पिंजरे में कैद भी किया था. लेकिन लोगों मे तेंदुए की दहशत बरकरार है. शहर में 8 तेंदुए होने की आशंका जताई गई है. वन विभाग के कैमरे में भी कुछ तेंदुए कैद हुए थे। लेकिन लगातार शहर के अलग अलग हिस्सों में तेंदुए के देखे जाने से लोग कब भी डरे सहमे है।