लाहुल-स्पीति की बेटी बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, गांव में खुशी की लहर

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश जनजातीय जिला लाहुल स्पिती  की बेटी ने अपने जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया हुआ है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग  द्वारा ली गई परीक्षा में जिला लाहुल के यामिनी शर्मा  ने समाज शास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यामिनी शर्मा ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें उन्हें सफलता मिली हुई है।

यामिनी शर्मा लाहौल स्पीति के जुंडा पंचायत के तलजोण गांव  की रहने वाली है। यामिनी शर्मा बताती है कि एसटी में सीट ना होने के कारण उन्होंने जनरल कैटेगरी में अपनी फॉर्म भर हुई थी जिसमें उन्हें सफलता मिली हुई है हालांकि आपको बता दें कि यामिनी शर्मा ने जनरल कैटेगरी में भी तीसरा स्थान हासिल किया है यामिनी शर्मा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता का अपने गुरुजनों को दिया हुआ है

यामिनी शर्मा बताती है कि उन्होंने पहाड़ी पर स्थित एक मठ में जाकर वहां पर स्थित गोम्पा के सारे दिये जलाने वाले पात्र साफ करके मन्नत मांगी हुई थी। लोक सेवा आयोग की परीक्षा को पास करना आम बत रही है इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी को कड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ती है लेकिन यामिनी शर्मा बताती है उन्होंने दिन-रात पढ़ाई करके इस सफलता को हासिल किया हुआ है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : गश्त के दौरान पुलिस ने अवैध शराब के साथ महिला को किया काबू .........

Spaka Newsकांगड़ा : जिला कांगड़ा में पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध शराब के साथ एक महिला को काबू किया है। आरोपी महिला की पहचान कमलेश कुमारी पत्नी राज कुमार निवासी कोडूबेला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत […]

You May Like

Open

Close