हिमाचल प्रदेश जनजातीय जिला लाहुल स्पिती की बेटी ने अपने जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया हुआ है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा में जिला लाहुल के यामिनी शर्मा ने समाज शास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यामिनी शर्मा ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें उन्हें सफलता मिली हुई है।
यामिनी शर्मा लाहौल स्पीति के जुंडा पंचायत के तलजोण गांव की रहने वाली है। यामिनी शर्मा बताती है कि एसटी में सीट ना होने के कारण उन्होंने जनरल कैटेगरी में अपनी फॉर्म भर हुई थी जिसमें उन्हें सफलता मिली हुई है हालांकि आपको बता दें कि यामिनी शर्मा ने जनरल कैटेगरी में भी तीसरा स्थान हासिल किया है यामिनी शर्मा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता का अपने गुरुजनों को दिया हुआ है
यामिनी शर्मा बताती है कि उन्होंने पहाड़ी पर स्थित एक मठ में जाकर वहां पर स्थित गोम्पा के सारे दिये जलाने वाले पात्र साफ करके मन्नत मांगी हुई थी। लोक सेवा आयोग की परीक्षा को पास करना आम बत रही है इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी को कड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ती है लेकिन यामिनी शर्मा बताती है उन्होंने दिन-रात पढ़ाई करके इस सफलता को हासिल किया हुआ है।