काजल भारतीय सेना में शार्ट सर्विस कमीशन पास करके मिलिट्री ऑफिसर बनी…………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

ज्वालामुखी के गाँव घरुन ड़ोहग देहरिया की बेटी काजल ने भारतीय सेना में शार्ट सर्विस कमीशन पास करके मिलिट्री ऑफिसर बनी है अब काजल 2 जून 2024 को बंगलौर एयरफोर्स कमांड हॉस्पिटल में लेफ्टिनेंट के पद पर अपनी सेवाएं देगी। उपमंडलाधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजीव कुमार ने काजल को भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन पास करने पर लेफ्टिनेंट बनने पर अपने कार्यालय में माता ज्वालाजी की स्मृति भेंट करके समानित किया गया।

डॉ संजीव कुमार ने बताया कि काजल के पिता सुदेश शर्मा राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर ज्वालामुखी में अपनी सेवाएं दे रहे है तथा माता कुशलता स्वास्थ्य विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर उप स्वास्थ्य केन्द्र कुण्दलीहार ने अपनी सेवाएं दे रही है। इनके एक ही बेटी है और एक छोटे से गावँ की इस बेटी ने पूरे उपमंडल ज्वालामुखी का नाम रोशन कर दिया।

उन्होंने बताया कि काजल के लेफ्टिनेंट बनने से इस उपमंडल की अन्य बेटियों को इससे प्रेरणा मिलेगी कि यदि मेहनत करे तो हम कभी भी अपना सपना पूरा कर सकते है और बड़े से बड़े कमीशन पास करके अपना और अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकते है। उपमंडलाधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजीव ने काजल को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि लेफ्टिनेंट के पद पर जॉइन करने के बाद भी सिविल सर्विस के कमीशन देते रहे।ताकि इससे भी अच्छी सर्विस प्राप्त करके लोगो की सेवा कर सके।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 24 मई 2024, Aaj Ka Rashifal 24 May 2024 : वृषभ, मिथुन समेत 5 राशियों को शुक्रवार को बना है सिद्धि योग के साथ शिव योग का संयोग.....

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like

Open

Close