हिमाचल प्रदेश में ITBP टीम को मिला 8 माह पहले लापता पश्चिम बंगाल के ट्रैकर का शव …….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला किन्नौर के छितकुल के पास लामखागा नामक स्थान पर पैट्रोलिंग पर गई आईटीबीपी व एसआरपी टीम ने शनिवार शाम को पश्चिम बंगाल के एक पर्यटक का शव बरामद किया है। आईटीबीपी ने शव को किन्नौर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सांगला में रखा गया है। मृतक की पहचान सुखेन मांझी निवासी रघापुर, डाकघर नेपाल गंज, जिला साऊथ 24 प्रागना (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार डिप्टी कमांडैंट आईटीबीपी विनय शर्मा ने 17 जून को सांगला थाना में सूचना दी थी कि लामखागा नामक स्थान पर जब उनके जवान गश्त पर थे तो उन्हें वहां पर किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है, जिस पर आईटीबीपी के जवानों द्वारा शनिवार शाम को शव व उसके पास से बरामद सामान को चैक पोस्ट खन्ना दुमती लाया गया। 

शव बरामद होने की सूचना मिलते ही थाना सांगला से थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ चैकपोस्ट खन्ना दुमती पहुंचे तथा मामले की छानबीन की तथा छानबीन से पुलिस को शक हुआ कि यह शव पश्चिम बंगाल के उस पर्यटक का है, जो कि अक्तूबर 2021 में अपने दल के साथ ट्रैकिंग के लिए आया था, जो कि अभी तक लापता था। शव की पहचान के लिए पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया तथा शव व उसके पास से बरामद सामान के फोटो परिजनों को भेजे, जिस पर मृतक के भाई सुभेन्द्रु मांझी व पत्नी लोभनी मांझी ने शव की पहचान की। जिला पुलिस अधीक्षक किन्नौर ने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है तथा शव को परिजनों को सौंपने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि अक्तूबर 2021 में जिला किन्नौर के छितकुल क्षेत्र के निथ्थल ताच नामक स्थान के पास 11 पर्यटकों का एक दल ट्रैकिंग के लिए निकला था, जिसमें 7 पर्यटकों की मौत हो गई थी जबकि 2 को रैस्क्यू कर लिया गया था तथा इनमें से 2 पर्यटक सुखेन मांझी व ज्ञान चंद लापता थे, जिसमें से सुखेन मांझी का शव बरामद कर लिया गया है जबकि ज्ञान चंद अभी भी लापता है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल: 11 से 24 जुलाई तक होगी श्रीखंड महादेव यात्रा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा,पढ़े पूरी खबर

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में कुल्लू की श्रीखंड महादेव यात्रा को लेकर सोमवार को निरमंड के DC आशुतोष गर्ग ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक किशोरीलाल सागर ने भी हिस्सा लिया। आशुतोष गर्ग ने कहा कि यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार […]

You May Like