हिमाचल का जवान पंचतत्व में हुआ विलीन, बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज; चिता को दी मुखाग्नि

Avatar photo Spaka News
Spaka News

बुधवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में रेलवे ट्रैक पर मृत मिले सुलह के आईटीबीपी के सब इंस्पेक्टर चुनी लाल का शुक्रवार को सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पार्थिव देह घर पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई।चुनी लाल को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी। कानपुर में आईटीबीपी में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात चुनी लाल (58) पुत्र ख्याली राम एक माह की छुट्टी काटकर मंगलवार सुबह ही घर से गए थे, लेकिन बुुधवार सुबह उनका शव बरेली में रेलवे ट्रैक पर मिला। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उनकी मौत रेल हादसे में हुई है, हालांकि मामले की जांच चल है। सब इंस्पेक्टर चुनी लाल अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए हैं।

उनके अंतिम संस्कार में कर्नल राज धीमान, प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार रोहित जालटा, पूर्व सीपीएस जगजीवन पाल, सुलह ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष संजय चौहान, भवारना पुलिस थाना से पुलिस कर्मियों, पूर्व जिप अध्यक्ष मनभरी देवी, पंचायत प्रधान सुलह कविता और उप प्रधान रमेश ने दिवंगत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं, सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार ने सब इंस्पेक्टर चुनी लाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल की बेटी मेघा ठाकुर को मिली 10 लाख की छात्रवृत्ति, ऑस्ट्रेलिया में करेंगी मास्टर डिग्री

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट उपमंडल के डंगोह गांव की बेटी मेघा ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी ने फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय की मास्टर डिग्री के लिए 10 लाख की छात्रवृत्ति दी है। अब मेघा ऑस्ट्रेलिया में अपने सपनों को उड़ान देने के लिए जाएंगी।मेघा […]

You May Like