बुधवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में रेलवे ट्रैक पर मृत मिले सुलह के आईटीबीपी के सब इंस्पेक्टर चुनी लाल का शुक्रवार को सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पार्थिव देह घर पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई।चुनी लाल को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी। कानपुर में आईटीबीपी में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात चुनी लाल (58) पुत्र ख्याली राम एक माह की छुट्टी काटकर मंगलवार सुबह ही घर से गए थे, लेकिन बुुधवार सुबह उनका शव बरेली में रेलवे ट्रैक पर मिला। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उनकी मौत रेल हादसे में हुई है, हालांकि मामले की जांच चल है। सब इंस्पेक्टर चुनी लाल अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए हैं।
उनके अंतिम संस्कार में कर्नल राज धीमान, प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार रोहित जालटा, पूर्व सीपीएस जगजीवन पाल, सुलह ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष संजय चौहान, भवारना पुलिस थाना से पुलिस कर्मियों, पूर्व जिप अध्यक्ष मनभरी देवी, पंचायत प्रधान सुलह कविता और उप प्रधान रमेश ने दिवंगत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं, सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार ने सब इंस्पेक्टर चुनी लाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई है।