हिमाचल की बेटी मेघा ठाकुर को मिली 10 लाख की छात्रवृत्ति, ऑस्ट्रेलिया में करेंगी मास्टर डिग्री

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट उपमंडल के डंगोह गांव की बेटी मेघा ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी ने फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय की मास्टर डिग्री के लिए 10 लाख की छात्रवृत्ति दी है। अब मेघा ऑस्ट्रेलिया में अपने सपनों को उड़ान देने के लिए जाएंगी।मेघा के पिता बेटी की सफलता से फूले नहीं समा रहे। बताया कि उनकी बेटी ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई डीएवी अंबोटा और माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी की मास्टर डिग्री पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से प्रथम श्रेणी में पास की है। मेलबोर्न यूनिवर्सिटी में दूसरी मास्टर डिग्री के लिए दाखिला मिलने पर मेघा ठाकुर ने खुशी जाहिर की है।

मेघा के पिता मनोज ठाकुर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में कंप्यूटर अध्यापक हैं। माता मधु ठाकुर कंप्यूटर ट्रेनिंग केंद्र की संचालिका हैं। मेघा ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों व गुरुजनों को दिया। मेघा की उपलब्धि पर गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा ने बधाई दी।


Spaka News
Next Post

ऊना :गांव के ही व्यक्ति ने विधवा महिला से किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल...............

Spaka Newsमहिला थाना ऊना के तहत उपमंडल अंब की एक विधवा के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी है। साथ ही आरोप लगाया कि दुराचार के साथ-साथ वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी है। पुलिस ने विधवा की […]

You May Like