हिमाचल: युवती को अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, घर पहुंचे परिजनों ने…

Avatar photo Spaka News
Spaka News

ऊना। मिली जानकारी के अनुसार प्रेम विवाह करने पर युवती की मां के भाइयों ने युवती के घर आकर ना सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी। परिजनों की इस मारपीट से युवती सहम गई है और अब उसने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस से मदद मांगी है। युवती ने अपने मामा के खिलाफ पुलिस थाना हरोली में शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है। 

परिजनों की सहमती के बिना 4 नवंबर को की थी शादी

पुलिस को सौंपी शिकायत में शिवानी ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से 4 नवंबर 2023 को राधेश्याम नाम के युवक से प्रेम विवाह कर लिया है। मेरी शादी से मेरे घर वाले परिजन सहमत नहीं थे। जिसके चलते ही मेरी मां के भाइयों मेरे मामा विक्रम व अमन अब मेरी शादी को लेकर रिश्तेदारों को धमकियां दे रहे थे, जिसकी वह पहले ही एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा चुकी है।

घर में आकर की तोड़फोड़ और मारपीट

शिवानी ने बताया कि बुधवार शाम को जब वह अपने घर पर मौजूद थी, उसी समय उसके दो मामा विक्रम और अमन के साथ एक अन्य व्यक्ति उसके घर आ पहुंचे। यहां आकर वह उसके साथ गाली गलौज करने लगे। शिवानी ने बताया कि यह लोग हाथों में डंडे लेकर आए थे। यहां पहुंचते ही उन्होंने पहले मेरे पति के बारे में पूछा। जिसके बाद मुझे थप्पड़ मारे और घसीटते हुए बाहर ले गए। 

शिवानी ने बताया कि तीनों लोग इतने गुस्से में थे कि घर पर मेरे पति के ना मिलने पर उन्होंने घर की खिड़कियों के सारे शिशे तोड़ दिए। मामा के साथ आए एक अन्य व्यक्ति ने भी मेरे साथ मारपीट की और जाते जाते मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे गए। वहीं शिवानी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने ‘हिमाचल प्रदेश की सर्प प्रजातियां’ पुस्तक का विमोचन किया

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य संस्थान के प्रधानाचार्य पद्मश्री डॉ. ओमेश कुमार भारती तथा डॉ. डी.डी. बिष्ट द्वारा संकलित एवं सम्पादित ‘हिमाचल प्रदेश की सर्प प्रजातियां’ पुस्तक का विमोचन किया।मुख्यमंत्री ने जहरीले एवं कम जहरीले सर्प प्रजातियों के दस्तावेजीकरण में गहरी […]

You May Like