अम्ब में छात्रा की हत्या के मामले की दैनिक आधार पर सुनवाई के लिए न्यायालय में याचिका दायर करने के निर्देश ………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जिला ऊना के अम्ब में हुई 15 वर्षीय छात्रा की निर्मम हत्या की छानबीन के लिए गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने इस प्रकरण की जांच पूरी कर ली है। पुलिस विभाग ने इस बारे में अवगत करवाया है और अब केवल फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट आनी शेष है जो 3-4 दिनों के भीतर प्राप्त हो जाएगी। इसके उपरान्त दो दिनों के भीतर न्यायालय में चालान पेश कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस संवेदनशील मामले की मुख्यमंत्री ने 18 अप्रैल, 2022 को समीक्षा के उपरांत गृह व पुलिस विभाग को एक सप्ताह के भीतर चार्जशीट/चालान फाइल करने के निर्देश दिए थे। यह भी निर्देश दिए कि इस मामले की शीघ्र दैनिक आधार (फास्ट ट्रैक) पर सुनवाई के लिए न्यायालय में याचिका दायर की जाए, ताकि दोषी को इस अमानवीय अपराध के लिए कानून के अनुसार शीघ्रातिशीघ्र उचित सजा दिलाई जा सके।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में एक और युवक बना ड्रीम 11 करोड़पति, 49 रुपये खर्च कर कॉफी हाउस के कर्मचारी ने जीते दो करोड़ ..................

Spaka Newsऊना : गगरेट के कॉफी हाऊस में काम करने वाले यूपी के राजेश ने ड्रीम इलैवन में 49 रुपए लगाकर 2 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार जीता है। अति निर्धन परिवार से संबंधित राजेश कुमार की किस्मत बदलते ही उसके हर तरफ चर्चे हो रहे हैं। राजेश कुमार मूलरूप […]

You May Like