HRTC कंडक्टर की ईमानदारी के हो रहे चर्चे: लौटाया पैसों से भरा पर्स

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी : समाज में ईमानदारी अभी भी लोगों के दिलों में कायम है और इसी बात को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम में बतौर परिचालक सेवाएं देने वाले ललित कुमार ने साबित किया है। ललित ने रुपयों और कुछ जरूरी कागजातों से भरा पर्स उसके मालिक को सही सलामत लौटा दिया। 

ललित ने बुधवार को पर्स मंडी में अड्डा प्रभारी के सुपुर्द किया जहां से पर्स के मालिक को पर्स लौटाया गया। वहीं पर्स के मालिक चिंतराम ने एचआरटीसी के परिचालक की ईमानदारी प्रसंशा की।

ललित ने बताया कि जब वह 25 अप्रैल को सुबह 6 बजे मंडी से छतरी बस रूट पर निकला तो करीब साढे छः बजे उसे केलांग एचआरटीसी का ब्लॉग बनाते समय नेरचौक में एक पर्स सड़क पर पड़ा मिला। इसके बाद लाइव ब्लॉग में ही ललित ने इस पर्स के बारे में जानकारी साझा की और पर्स को अपने पास सुरक्षित रखकर पर्स के मालिक को सूचना देने का प्रयास किया। 

पर्स में 2100  रुपए कैश, दो एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड व अन्य जरूरी कागजात मौजूद थे। जैसे ही पर्स मालिक को मिला तो रिवालसर निवासी चिंतराम की खुशी का ठिकाना न रहा। जानकारी के अनुसार रिवालसर निवासी चिंतराम 20 अप्रैल को रिवालसर से नेरचौक तडके किसी काम से स्कूटी पर आया था। इस दौरान उसका पर्स गुम हो गया और इसका पता उसे घर पहुंकर ही लगा।

इसके बाद एचआरटीसी केलांग के ब्लॉग के माध्यम से उन्हें पर्स का पता चला। उन्होंने इसके लिए मंडी डिपो में तैनात युवा व ईमानदार परिचालक ललित कुमार व एचआरटीसी प्रबंधन का आभार जताया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: स्कूली छात्रों से भरी गाड़ी सड़क से नीचे गिरी,एक बच्चे की मौत, चालक सहित 10 घायल

Spaka Newsचंबा हिमाचल प्रदेश में आज गुरूवार का दिन हादसों का वार बनता जा रहा है। सूबे में एक के बाद एक दर्दनाक सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में चंबा जिले से बीते 24 घंटे के भीतर तीसरा सड़क हादसा रिपोर्ट किया गया। इस बार […]

You May Like