कुल्लू : उपमंडल बंजार के डिंबरचाहड़ी में एचआरटीसी बस के ब्लैक आइस से स्किड होने पर पांच यात्री घायल हुए है। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार हादसा उस समय पेश आया जब बीती शाम करीब साढ़े चार बजे बस उपमंडल बंजार- गाड़ागुशैणी मार्ग से कुल्लू-गाड़ागुशैणी रूट के लिए रवाना हुई। इसी दौरान डिंबरचाहड़ी पहुंचते ही सडक़ पर ब्लैक आइस जमी होने के कारण बस स्किड होकर पहाड़ी से जा टकराई व खाई में जाने से बाल-बाल बच गई। बस में 15 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच यात्री घायल हुए है। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
उधर, थाना प्रभारी बंजार खजाना राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के बाद घायलों का उपचार करवाया गया है और हादसा सडक़ पर ब्लैक आइस जमीं होने के कारण पेश आया है।