हिमाचल की SIU टीम ने चिट्टे सहित धरा युवक, पुलिस को देखकर भागा …….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर के एसपी एसआर राणा के दिशा-निर्देशानुसार बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम प्रतिदिन नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है।  इसी कड़ी में वीरवार को एसआईयू टीम ने भराड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम के रभारी एएसआई नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में टीम वीरवार शाम को गश्त करते हुए डंगार से ढलोह की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रोपड़ी चौक पर एक युवक खड़ा था जोकि पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और भागने लगा। भागते समय उसने अपनी जेब से एक पुड़िया निकाल सड़क की नाली की तरफ फैंकी। पुलिस टीम ने थोड़ी दूरी उसे पकड़ लिया और फैंकी हुई पुड़िया भी बरामद कर ली। जांच करने पर पुड़िया के अंदर 3.90 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भराड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई में अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल हाईवे पर रोड-रेज की घटना, HRTC बस चालक को मिली सरेआम गोली मारने की धमकी

Spaka Newsमंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद में नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर बुधवार देर रात रोड-रेज का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में हरियाणा से मनाली घूमने आए युवाओं द्वारा सरेआम एचआरटीसी (HRTC) की वोल्वो बस हिमधारा के चालक व परिचालक के साथ बदसलूकी। साथ ही जान […]

You May Like