हिमाचल : बाथरूम में संदिग्ध हालत में मिला हरियाणा के व्‍यक्ति का शव, जाने पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घर में बाथरूम में मृत अवस्था में पाया गया है जो कि किराए पर रहता था।

मृतक की पहचान अजय कुमार निवासी करनाल हरियाणा के रूप में हुई है पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक़ पांवटा थाने को सूचना मिली थी की औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर के एक मकान में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है जो धनीराम नामक व्यक्ति के मकान में बतौर किराएदार रहता था।

मकान मालिक ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि आज है यानी मृतक 2 दिन से नजर नहीं आ रहा था।मकान मालिक ने उसके कमरे में जाकर बाथरूम में जाकर देखा तो पाया कि अजय कुमार मृत अवस्था में बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना मकान मालिक ने तुरंत पांवटा साहिब थाने को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की जिसके बाद पुलिस ने पाया कि अजय कुमार मर चुका है और इसकी जानकारी तुरंत परिजनों को दी।परिजनों से बात कर पता चला है कि अजय कुमार नशे का आदी था और काफी दिन से परेशान और बीमार चल रहा था।

पांवटा थाना प्रभारी अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा और मौत के कारणों का पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।


Spaka News
Next Post

CM जयराम का बड़ा ऐलान: हिमाचल की बसों में महिलाओं को 50 फीसदी छूट,125 यूनिट तक बिजली मुफ्त................................

Spaka Newsचंबा: आज हिमाचल दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सूबे की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के चंबा जिले स्थित ऐतिहासिक चौगान में हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बड़ा ऐलान किया है।  सीएम जयराम ठाकुर ने […]

You May Like