चंबा: आज हिमाचल दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सूबे की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के चंबा जिले स्थित ऐतिहासिक चौगान में हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बड़ा ऐलान किया है।
सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की बसों में महिलाओं के लिए किराए में 50 फीसदी छूट का ऐलान किया है। सीएम जयराम के इस ऐलान के बाद से सूबे की बसों में महिलाओं का आधा किराया लगेगा।
मुख्यमंत्री ने 0 से 125 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल को मुफ्त करने का भी ऐलान किया है। पहले ये 60 यूनिट तक किया गया था। सीएम ने एक अन्य बड़ी घोषणा में ये भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा सीएम ने चंबा में मिनी सचिवालय के निर्माण की घोषणा भी की। सीएम ने कहा कि इस बात की खुशी है कि वो चंबा के चौगान मैदान में पहली बार राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं। बता दें कि आउटसोर्स पॉलिसी, ओपीएस व डीए इत्यादि की जुड़ी मांगें भी थी।