राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राहत सामग्री वाहनों को रवाना किया

Avatar photo Spaka News
Spaka News

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां राज भवन से राज्य रेडक्रॉस की ओर से कुल्लू, हमीरपुर और कांगड़ा ज़िला की रेडक्रॉस शाखाओं के लिए तीन राहत सामग्री वाहनों को रवाना किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के समय राज्य रेडक्रॉस प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री में कंबल, तिरपाल, टेंट तथा स्वच्छता किट इत्यादि शामिल है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में समस्त प्रदेश की जनता प्रभावितों के साथ है और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए एकजुट प्रयास कर रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों से प्रभावितों की सहायता के लिए अधिक से अधिक योगदान करने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज की पूजा कैसे की जाती है,जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और संपूर्ण जानकारी

Spaka NewsHariyali Teej Bhog: हरियाली तीज पर लगाएं इन चीजों का भोग हरियाली तीज की पूजा में शंकर-पार्वती को घेवर, मालपुए, चावल की खीर, सूजी का हलवा या पंचमेवा का भोग लगाएं. ये मिष्ठान शिव के प्रिय माने गए हैं. मान्यता है हरियाली तीज के दिन इन चीजों का प्रसाद […]

You May Like