हिमाचल : दिवाली की रात लकड़ी का मकान जलकर राख……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

दिवाली की रात अग्निकांड का मामला प्रकाश में आया है। अचानक लगी आग के चलते 6 कमरों का मकान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि आतिशबाजी की वजह से आग लगी होगी।
सूचना मिलते ही फायर स्टेशन सलूणी से टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर नियंत्रण पाया मग़र सामान को नहीं बचा पाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मकान जीत सिंह और परताप चंद निवासी द्रोबड़ी का था। जिस वक्त मकान में आग लगी वो निचली मंजिल में मौजूद थे। पलो में ही आग ने बने लकड़ी के बने मकान को आगोश में ले लिया।
मकान में आग लगता देख काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आग इतनी फैल चुकी थी कि भीतर से सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला। परिवार की खुशियां परेशानी में बदल गई। लीडिंग फायरमैन सुफल सिंह ने बताया कि यह गांव सलूणी मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर था। टीम ने मौके पर जाकर आग को बुझाया। कहा कि अग्निकांड से लाखों का नुकसान हुआ है। 


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल : नशे में धुत एक व्यक्ति ने जेसीबी आपरेटर की हत्या की, आरोपित गिरफ्तार.........

Spaka Newsहिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति ने जेसीबी ऑपरेटर की हत्या (Murder) कर दी। शराबी ने लात मार कर व्यक्ति को खाई में धकेल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामला मंडी जिला के सराज हलके के छतरी से सामने आया है। सूचना […]

You May Like