परागपुर तहसील देहरा जिला कांगड़ा में स्थित मॉडर्न परागपुर में लावा मोबाइल नोएडा की ओर से 13 अक्टूबर 2021 को विभिन्न पदों के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेडों में पास हो चुके आइटीआइ प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं।
परागपुर तहसील देहरा जिला कांगड़ा में स्थित मॉडर्न परागपुर में लावा मोबाइल नोएडा की ओर से 13 अक्टूबर 2021 को विभिन्न पदों के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जूनियर एसोसिएट और अप्रेंटिस्शिप के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। इसमें इलेक्ट्रिशियन, फिटर और इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेडों में पास हो चुके आइटीआइ प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं।
जूनियर एसोसिएट के लिए प्रशिक्षणार्थियों के दसवीं के 45 प्रतिशत और आइटीआइ में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। उनकी आयु सीमा तक 22 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जूनियर एसोसिएट को 13216 रुपये प्रतिमाह और 500 रुपये अटेंडेंस अलाउंस के अलावा सस्ता खाना मुफ्त वर्दी तथा अन्य सुविधाएँ मिलेंगी और इनका चयन कंपनी रोल के आधार पर किया जाएगा।
अप्रेंटिस्शिप के लिए प्रशिक्षणार्थियों के लिए दसवीं के 40 प्रतिशत और आइटीआइ में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए अप्रेंटिस्शिप में चयनित प्रशिक्षणार्थियों को 9578 रुपये प्रतिमाह प्रशिक्षण भत्ते के अलावा सस्ता खाना मुफ्त वर्दी तथा अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
अप्रेंटिस्शिप के लिए आयु सीमा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थी अपने मूल प्रमाणपत्रों, फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा आधार कार्ड और चार पासपोर्ट साइज फोटो सहित नौ बजे मॉडर्न आइटीआइ परागपुर के प्रांगण में पहुंच जाएं। इसकी पुष्टि संस्थान के प्रधानाचार्य ई. सुरजीत ठाकुर ने की।
उन्होेंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है, इस लिए बताए मुताबिक अपने संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय में पहुंच जाएं और मिल रहे मौके का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जो युवा रोजगार के इच्छुक हैं वह समय पर पहुंच जाएं।