चार दिन बाद व्यास नदी में डूबे युवक का शव घलौर गांव में ब्यास नदी में मिला, जाने पूरा मामला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

व्यास नदी किनारे गत बुधवार दोपहर बाद नहाते हुए पानी में डूबे युवक का शव ज्वालामुखी थाना क्षेत्र के घलौर गांव में ब्यास नदी में मिला है। सुबह लोगों ने पानी में तैरते हुए शव को देखकर पंचायत प्रधान के माध्यम से ज्वालामुखी पुलिस को इसकी सूचना दी। 

जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया जिन्होंने शव की शिनाख्त की। इसके बाद ज्वालामुखी पुलिस ने शव को नादौन पुलिस के हवाले कर दिया। गत चार दिनों से नादौन पुलिस लगातार युवक की तलाश  में जुटी थी। जिसमें स्थानीय गोताखोरों व लोगों की मदद भी ली जा रही थी। 

गौर हो कि बुधवार दोपहर 25 वर्षीय जैल सिंह पुत्र करतार चंद निवासी गांव शासन ज्वालामुखी क्षेत्र नादौन के पत्तन पर नहाने के लिए ब्यास नदी में उतरा था। उसने किनारे पर अपने कपड़े उतार कर नदी में नहाने के लिए छलांग लगाई थी लेकिन जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो आसपास के कुछ लड़कों ने इसकी सूचना ऊपर बाजार में लोगों को दी। 

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पत्तन से पानी के बहाव में बह कर नीचे गुरुद्वारा के सामने तक चला गया, जहां उसने एक बार फिर मुँह पानी से बाहर निकाल कर उसे बचाने की गुहार लगाते हुए आवाज लगाई। वहां नदी किनारे काम कर रही लेबर उसे बचाने के प्रयास में नदी की ओर भागी परंतु तब तक युवक आंखों से एक बार फिर ओझल हो गया।  


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोगिंद्रनगर में महिला बैंक कर्मी देहरा की ज्योति शर्मा की करंट लगने से मौत

Spaka Newsजोगिंद्रनगर। स्थानीय बाजार के साथ सटे मकड़ैना में किराए के मकान में रही जिला कांगड़ा के देहरा की ज्योति शर्मा की करंट लगने से मौत हो गईं है। मामला रविवार देर शाम का है। पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय […]

You May Like