हिमाचल: बिजली बोर्ड का JE 7 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, विजिलेंस ने की कार्रवाई………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

राजधानी शिमला से सटे जुन्गा  में बिजली बोर्ड के जूनियर इंजीनियर  को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम  ने जाल बिछाकर आरोपित को धर दबोचा है।बिजली बोर्ड के जेई पर आरोप है कि वह घरेलू बिजली का प्रयोग कमर्शियल  के तौर पर करवाने के लिए रिश्वत  मांग रहा था। ऐसे में शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी, जिस पर विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

आरोपित जूनियर इंजीनियर धीरज कुमार पर विजिलेंस की ओर से केस दर्ज किया गया है। विजिलेंस एसपी (SP) शिमला अंजुम आरा का कहना है कि जूनियर इंजीनियर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। इस पर विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्रवाई जारी है


Spaka News
Next Post

भारतीय वायुसेना में हो रही अग्निवीर भर्ती, इस दिन करें ऑनलाइन आवेदन

Spaka Newsशिमला। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जो युवा वर्दी पहन कर देश सेवा करने की चाहत रखते हैं, उनके लिए सुनहरा मौका आया है। सेना में अग्निवीर भर्ती का ऐलान हो गया है।  यह भर्ती इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीरों की होगी। जिसके लिए रक्षा मंत्रालय […]

You May Like