भारतीय वायुसेना में हो रही अग्निवीर भर्ती, इस दिन करें ऑनलाइन आवेदन

Avatar photo Spaka News
Spaka News

शिमला। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जो युवा वर्दी पहन कर देश सेवा करने की चाहत रखते हैं, उनके लिए सुनहरा मौका आया है। सेना में अग्निवीर भर्ती का ऐलान हो गया है।  यह भर्ती इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीरों की होगी। जिसके लिए रक्षा मंत्रालय ने आवेदन मांगे हैं। अगले 17 दिन तक युवा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह जानकारी कमांडिंग आफिसर विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी ने दी है।

किस फोर्स में हो रही भर्ती

इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीरों की होगी भर्ती

अग्निवीर भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन

इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

ऑनलाइन आवेदन की कब है अंतिम तिथि

इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 17 अगस्त 2023 रात 11 बजे तक चलती रहेगी। इसके बाद कोई भी ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

कौन कर सकता है आवेदन

भारतीय वायु सेना में अग्निपथ योजना के तहत चयन परीक्षा के लिए अविवाहित लड़कें व लड़कियां आवेदन कर सकते हैं।

किस उम्र के युवा कर सकते हैं आवेदन

इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जून, 2003 से 27 दिसम्बर, 2006 के बीच जन्में लड़के लड़कियां आवेदन कर सकेंगे।

कब होगी प्रवेश परीक्षा

ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। जिसके आधार पर आगामी चयन प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

कब होगी ऑनलाइन परीक्षा

ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्तूबर से ली जाएंगी।

अग्निवीर भर्ती के लिए क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता

अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए विज्ञान विषय तथा विज्ञान के अलावा अन्य विषयों के अभ्यर्थी भी पात्र होंगे। 

क्या रहेगा आवेदन शुल्क

इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने संदीप नेगी के निधन पर शोक व्यक्त किया...

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वर्ष 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं डाॅ. यशवंत सिंह परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कुलसचिव संदीप नेगी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। संदीप नेगी का आज पीजीआई चण्डीगढ़ में निधन हो गया। वे 47 […]

You May Like