सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल में वन विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने काटे गए हरे पेड़ों के साथ आठ लोगों को रंगे हाथों दबोचने में कामयाबी हासिल की है। इस संदर्भ में भंगानी वन क्षेत्र के रेंज अधिकारी बस्तीराम की शिकायत पर पांवटा साहिब पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया है।
वन रेंज अधिकारी बस्तीराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वन खंड रामपुर की टीम वीरवार रात्रि 11 बजे गश्त पर तैनात थी। इस दौरान टीम को आरएफ गिरी सी-2 में आरे चलने की आवाजें सुनाई दी। टीम द्वारा मौके पर जाकर पाया गया कि करीब 9-10 लोग वहां खड़े हरे पेड़ों को काट रहे थे। तुरंत मामले की सूचना वन मंडल अधिकारी पांवटा साहिब को भी दी गई, जिसके बाद वन मंडल स्तर की जो रात्रि गश्त पर थी, उसे मौके पर भेजा।
पूछताछ के दौरान एक आरोपी अब्दुल आदिम ने बताया कि भगानी के रहने वाले ठेकेदार खुर्शीद के कहने पर हरियाणा के जमशेद द्वारा पेड़ों को काटने के लिए भेजा गया था। बरामद की गई लकड़ी की कीमत 47,309 रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए अधिकतर आरोपी हरियाणा के खिजराबाद के रहने वाले हैं। डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों के बयानों की तस्दीक की जा रही है। उन्होंने अवैध कटान के इस मामले में और गिरफ्तारियों की संभावना से भी इंकार नहीं किया।